हापुड़, अक्टूबर 27 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के आनंद लोक में एक युवक के घर में उसके भाई के ससुराल पक्ष के लोग जबरन घुस आए। उन्होंने घर में घुसते ही मौके पर मिले एक युवक की कनपटी पर तमंचा तान दिया और उसके साथ मारपीट की। साथ ही आरोपियों ने घर में तोड़फोड़ करते हुए सामान क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान पीड़ित के भाई की पत्नी घर में रखे आभूषण और 1.20 लाख रुपये भी लूटकर ले गई। इस घटना से भयभीत परिवार ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आनंद लोक न्यू शिवपुरी निवासी मानिक ने बताया कि उसके भाई मोहित की पत्नी अंशू घर से अलग रहने का दवाब बनाती है। जिस कारण दोनों के बीच में वैचारिक मतभेद चल रहे हैं। उसकी भाभी के घरवाले भी इस बात को लेकर कई बार ससुराल में आकर विवाद कर चुके हैं। बीती 21 अक्टूबर को वह घर पर मौजूद...