मैनपुरी, दिसम्बर 24 -- थाना क्षेत्र के ग्राम पर्वतपुर में दबंगों ने एक ही परिवार के तीन लोगों के साथ जमकर मारपीट की। घटना की तहरीर पर पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ मारपीट कर घायल कर देने का मुकदमा दर्ज किया है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। थाना क्षेत्र ग्राम पर्वतपुर निवासी नरेंद्र पुत्र नारायण स्वरूप ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि गांव के ही दबंगों ने उसके घर में घुसकर उसकी पुत्रवधू के साथ मारपीट की और घायल कर दिया। इसके बाद यह दबंग खेत पर पहुंचे। वहां उसे और उसके पुत्र राहुल को बुरी तरह पीटा। जिससे वे तीनों घायल हो गए। घटना की तहरीर पर सुशील, मुकेश, रविंद्र पुत्रगण सुरेंद्र, सुरेंद्र पुत्र नारायण सिंह, स्वरूप, अथर्व, भोले पुत्रगण रविंद्र, ध्रुव, ऋषि पुत्रगण मुकेश, कुशल पुत्र सुशील निवासीगण पर्वतपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कि...