हापुड़, जुलाई 22 -- गढ़मुक्तेश्वर नगर के मोहल्ला छोटा बाजार में एक दिव्यांग युवक को घर में घुसकर तीन युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपी पक्ष के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित मनीष ने बताया कि वह २० जुलाई की शाम को घर पर मौजूद था। तभी युवक जय का फोन आया और पूछा कि वह कहां पर है, पीड़ित ने खुद को घर पर बताया। थोड़ी ही देर में आरोपी अपने साथी दो अन्य युवकों को लेकर उसके घर पर पहुंच गया और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर दी, जिससे पीड़ित मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने कोतवाली में सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने बताया कि उपचार कराने के बाद पुलिस ने घायल को हिरासत में ले लिया। वहीं, पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में आरोपी पक्ष के खिलाफ तहरीर ...