हापुड़, अगस्त 26 -- थाना क्षेत्र के गांव बंगोली में दबंगई की हदें पार हो गईं। रविवार को कार में सवार होकर पहुंचे तीन लोगों ने एक घर में घुसकर बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की और तमंचा दिखाकर परिजनों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पीडि़त अरविंद कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर को गांव निवासी सीता, दीपांशु और क्रिस निवासी सुभाष विहार कॉलोनी सिंभावली उनके घर में घुस आए। आरोप है कि पहले उन्होंने लाठी-डंडों से हमला किया और फिर उनकी बुजुर्ग मां को भी पीटा। इतना ही नहीं, तमंचा दिखाकर धमकाया कि यदि शिकायत की तो झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे तो आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना घर के बाहर लगे सीसी...