गोंडा, सितम्बर 27 -- छपिया। घर में महिला के अकेली होने का फायदा उठाते हुए चोर चुपके से घर में घुस गए और लाखों की नगदी और जेवरात लेकर रफू चक्कर हो गए । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बताया जाता है कि क्षेत्र के पतिजिया खुर्द ग्राम पंचायत के मलिकपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम अज्ञात चोर ने घर में घुसकर नकदी व जेवरात चुरा लिए । गांव के मोहित गुप्ता ने बताया की घटना शाम सात बजे करीब की है। घटना के समय वह घर से कुछ दूरी पर स्थित अपने जन सेवा केंद्र पर था। उसकी पत्नी रंजना घर में पूजा कर रही थीं। अज्ञात चोर घर के मेन गेट से अंदर घुसे। कमरे में आलमारी और बक्सा तोड़कर एक लाख नब्बे हजार रुपए नकदी व सोने चांदी के डेढ़ लाख रुपए के जेवर चुरा ले गए। मोहित का कहना है कि उनकी पत्नी ने कमरे मे...