संभल, जुलाई 21 -- थाना क्षेत्र के कलैथा गांव में पुरानी रंजिश के चलते बीते शनिवार रात को एक परिवार पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी नत्थू लाल और प्रकाश सिंह के परिवार के बीच काफी समय से भूमि संबंधी विवाद चल रहा था। 14 जुलाई को इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट हुई थी। शाम होते-होते स्थिति और बिगड़ गई जब प्रकाश सिंह अपने तीन बेटों के साथ नत्थू लाल के घर में घुस गया और मारपीट की। उस घटना को लेकर पुलिस ने पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। लेकिन इसके बावजूद शनिवार रात करीब 10 बजे प्रकाश सिंह ने निडर होकर एक बार फिर ह...