हरिद्वार, अक्टूबर 12 -- पथरी थाना क्षेत्र के गांव अलावलपुर में एक शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर खूनी संघर्ष हो गया । मारपीट के बाद समझौता न होने पर फिर से परिजनों को घर में घुसकर लाठी-डंडों और सरियों से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव अलावलपुर निवासी जोगेंद्र पुत्र स्व. प्रेमचंद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर मामूली कहासुनी हो जाने पर सुशील पुत्र कबूल, सचिन पुत्र सुखदेव, अर्जुन पुत्र अरविंद, प्रशांत पुत्र प्रेमचंद, बसंत पुत्र राकेश, राकेश पुत्र बलबीर सभी निवासी अलावलपुर ने घर में घुस आये और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों और सरियों से उसके परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया...