मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के शुक्ला रोड स्थित एक मोहल्ले की रहने वाली एक महिला के घर में घुसकर जबरदस्ती गलत करने का प्रयास किया गया। शोर मचाने पर आरोपित वहां से भाग निकले। इसकी शिकायत करने जब आरोपित के घर पर महिला का पति पहुंचा तो उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गयी। सात सितंबर की सुबह की इस घटना को लेकर पीड़ित महिला ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें पड़ोसी नौशाद आलम को आरोपित किया है। दर्ज एफआईआर में पीड़िता ने बताया है कि एक माह पूर्व वह मायके से ससुराल में रहने आई है। इसके बाद से आरोपित उस पर बुरी नजर रखता है। मौका पाकर घर में चला आता है। स्नान करने व कपड़ा बदलने के समय आ जाता है। घटना से पूर्व भी वह कपड़ा बदल रही थी। इसी बीच आरोपित घर में घुस गया। उसके साथ धर-पकड़ करने लगा। शोर मचाया तो बेटा-बेटी...