नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- विजयनगर थानाक्षेत्र में मनचले द्वारा घर में घुसकर छोटी बहन के सामने युवती से डिजिटल रेप करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपी ने दोनों बहनों को अपमानित किया। पीड़िता के मुताबिक दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखने वाला आरोपी रास्ते में उससे छेड़छाड़ करता था और मिलने का दबाव डालता था। थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला का कहना है कि उनकी 23 वर्षीय बड़ी बेटी करीब एक साल से सिद्धार्थ विहार में प्राइवेट नौकरी करने जाती थी। इसी दौरान कबूतर चौक कैला भट्ठा निवासी शाहनवाज उनकी बेटी का पीछा करने लगा। वह बेटी को रास्ते में रोककर अश्लील बातें करता और मिलने का दबाव बनाता। उसने किसी तरह बेटी का मोबाइल नंबर भी हासिल कर लिया। बेटी विरोध करती तो शाहनवाज उसे बदनाम करने की धमकी देता था। महिला के मुताबिक आरोपी की धमकियों से सदमे में आ...