बदायूं, सितम्बर 12 -- जरीफनगर क्षेत्र एक एक गांव में पांच लोगों के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़, गालीगलौज और मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है। घटना नौ सितंबर की है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी अनवर पुत्र सरवर, फारुख पुत्र सरवर, मुशर्रत पुत्र इशरत, मेहरवान पुत्र मोहब्बत और इशरत पुत्र अफसर जबरन घर में दाखिल हुए और महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगे। परिजनों ने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट करते हुए गालीगलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...