मुरादाबाद, फरवरी 20 -- कटघर थाना क्षेत्र में दबंगों ने घर में घुसकर मां-बेटी से मारपीट की। आरोपियों ने बेटी के साथ छेड़छाड़ और अश्लीला भी की। शिकायत पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गोविंदनगर क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 17 फरवरी को मोहल्ले के अमन, बृजेश, शिवम और अभिषेक लाठी-डंडा लेकर घर में घुस आए। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि महिला और उसकी दो बेटियों से कहा कि तुमने वीडियो वायरल कर दी, जिससे समाज में बदनामी हो रही है। महिला के अनुसार उसने और उसकी बेटियों ने कहा कि उन लोगों ने कोई वीडियो वायरल नहीं की है। इस पर चारों ने मिलकर महिला और उसकी दो बेटियों को पीटना शुरू दिया। अमन और शिवम ने उसकी बेटियों के साथ छेड़छाड़ की और कपड़े फाड़ दिए। चीखपुकार मचने पर मोहल्ले के लोगों ने बचाया। आर...