मुरादाबाद, मई 14 -- थाना भगतपुर के एक गांव निवासी एक महिला ने चार आरोपियों पर छेड़खानी व दुष्कर्म का आरोप लगाकर न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था कोर्ट के आदेश पर भगतपुर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। महिला के अनुसार 11 अप्रैल को उसके गांव के तीन आरोपियों ने उसके पति के साथ मारपीट की थी, जिस पर उसके पति ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद से आरोपी उनसे रंजिश रखने लगे थे। महिला का आरोप है कि 22 अप्रैल की दोपहर दो बजे उसके पति की गैरमौजूदगी में आरोपी मोहम्मद आजम, सावेज, सलीम उर्फ पप्पू व आसिफ लाठी डंडे व तमंचा लेकर उसके घर में घुस आए व उसके साथ मारपीट व छेड़खानी करने लगे। आरोप है कि आरोपी सावेज व सलीम ने उसे कमरे में खींच लिया व उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली। महिला के शोर मचाने पर आरोपी फायर क...