मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के बनारस बैंक चौक के पास स्थित एक मोहल्ले के एक घर में घुसकर युवती के साथ छेड़खानी की गई। इसका विरोध करने पर आरोपितों ने हमला कर उनका सिर फोड़ दिया। शोर मचाने पर जुटे स्थानीय लोगों को देखकर आरोपित वहां से भाग निकले। घटना सोमवार सुबह करीब दस बजे की है। पीड़िता की मां के आवेदन के आधार पर बुधवार को नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। इसमें मोहल्ले के कुछ लोगों को नामजद किया है। इधर, नगर पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी विवाद का होने का पता चला है। अन्य बिन्दुओें पर भी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...