इटावा औरैया, दिसम्बर 18 -- ऊसराहार। क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार रात करीब 11 बजे एक युवक ने घर में घुसकर हाईस्कूल की छात्रा को बुरी नीयत से पकड़ लिया। इसके बाद सुनसान जगह ले जाने का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर दादी और पड़ोसी चाचा मौके पर पहुंचे, जिन्होंने किसी तरह छात्रा को छुड़ाया। युवक धमकी देकर भाग गया। डायल 112 पर सूचना दी गई। बुधवार को आरोपी के परिजन उल्टा धमकाने लगे। जिसके बाद पीड़ित पिता ने तहरीर दी। थानाध्यक्ष ने तहरीर मिलने से इंकार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...