कानपुर, जनवरी 16 -- कानपुर देहात। डेरापुर थाना क्षेत्र के कपासी खुर्द गांव में गुरुवार रात चोर एक घर में घुसकर लाखों के गहने और नगदी समेट ले गए। रात में डायल- 112 पर दी गई सूचना के बाद भी पुलिस गांव नहीं पहुंची। शुक्रवार सुबह डेरापुर से गांव पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन करने के साथ संदिग्ध चोरों की तलाश शुरू की। कपासी खुर्द गांव के रहने वाले शिव सिंह उर्फ ल्लला खेती-किसानी करते हैं। गुरुवार रात में वह खाना खाने के बाद घर के बाहर कमरे में आकर लेट गए। उनकी पत्नी कमला देवी व मां मुरला देवी घर के अंदर कमरे मे लेटी थीं। रात में चोर घर के पीछे बने शौचालय से छत पर आने के बाद नीचे उतरे व बंद कमरे में रखी अलमारी व बक्सों के तले तोड़कर लाखों कीमत के सोने चांदी के आभूषण नगदी व कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। मध्यरात्रि में नींद खुलने पर चोरी की जान...