मुरादाबाद, अप्रैल 14 -- थाना मूंढापांडे के गांव नियामतपुर इकरोटिया निवासी चरन सिंह खेती करते हैं। चरन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते दो अप्रैल को रात करीब एक बजे उनके घर में चोर घुस गए। चोर घर में रखी करीब 70 हजार रुपये की नकदी और सोने-चांदी के आभूशण चोरी करके ले गए। अगले दिन सुबह परिवार को घटना का पता चला। एसएचओ मूंढापांडे राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...