संतकबीरनगर, सितम्बर 12 -- राजघाट, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर थाना क्षेत्र के भेलाखर्गा कला गांव में बुधवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह मालकिन को हुई तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। भेलाखर्ग गांव की रहने वाली शीला देवी (55) पत्नी स्वर्गीय राधेश्याम ने बताया कि वह घर में अकेली सो रही थी। रात में चोर चाहरदीवारी फांदकर घर में घुस आए और कमरे का ताला तोड़ दिया। सुबह जब वह उठीं तो कमरे का ताला टूटा पाया और सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर करीब 12 हजार रुपये नकदी और एक जोड़ी पायल गायब मिले। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि परिवार के बच्चे और बहुएं बाहर नौकरी और पढ़ाई करते हैं। इ...