चाईबासा, नवम्बर 9 -- मझगांव।मझगांव थाना क्षेत्र के पल्स टु उच्च विधालय मझगांव समीप एक बंद पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए शनिवार दिन के लगभगभ चार बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित हरिश बिरुवा ने जानकारी दिया कि मैं शनिवार दिन लगभग12 बजे अपने पत्नी के साथ बीमार बच्चे को लेकर उड़िसा के राईंगपुर गए हुए थे,शाम लगभग 4:30 से पांच बजे के बीच मैं अपने छोटे भाई राजेश बिरुवा को फोन करके कहा कि मुर्गा को अन्दर कर दो तो भाई ने घर पहुँचते ही देखा कि मुख्य द्वार का ताला टुटा हुआ है ,ओर घर में रखे तीन बक्से के ताला भी टुटा हुआ था,ओर समान विखरा पड़ा हुआ था,भाई ने मुझे घटना की जानकारी दिया।हरिश बिरुवा की पत्नी ने शनिवार शाम लगभग 6 बजे मझगांव थाना प्रभारी को दुरभाष के द्वारा घटना की जानकारी दिया।पीडित हरीश बिरुवा रविवार लगभग 10:30 बजे मझगांव थान...