सुल्तानपुर, अगस्त 20 -- अखंडनगर, संवाददाता थाना क्षेत्र के बरामदपुर गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। छत के रास्ते घुसे चोरों ने हजारों रुपए का माल साफ कर दिया। चोरों ने गांव निवासी मोहम्मद वहाद पुत्र मोहम्मद उमर के घर छत के रास्ते घर में घुसकर सारा सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित रात में कहीं काम पर गया था। घर आया तो देखा घर में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। बक्से व अलमारी के ताले टूटे हुए हैं। इस पर उन्होंने 112 को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। थाना अध्यक्ष दीपक कुशवाहा ने भी घटना की जांच की। उन्होंने बताया कि कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...