कानपुर, नवम्बर 5 -- थाना क्षेत्र के मालपुरवा गांव में मंगलवार रात में चोरों ने दो घरों में घुसकर लाखों रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण नगदी व कीमती सामान चोरी कर लिया। सुबह जानकारी होने पर पीड़ितों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद कहिंजरी चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर छानबीन करने के बाद संदिग्ध चोरों की तलाश शुरू की है। मालपुरवा गांव के मजरा गोपालपुर गांव निवासी राजवीर व रविन्द्र सगे भाई हैं। दोनों के मकान अगल-अगल में बने हैं। मंगलवार रात परिवार के लोग खाना खाने के बाद घर के बाहर आकर बरामदे में लेट गए थे, जबकि महिलाएं घर के अंदर लेटी थी। रात में घर के पीछे से घुसे बदमाशों ने कमरों में रखे बक्सों व आलमारियों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व तेइस हजार रुपये की नकदी पार कर दी। वारदात के समय परिजन सोते रहे और उनको घटना की भनक तक नहीं...