कानपुर, जनवरी 10 -- कानपुर देहात। डेरापुर थाना क्षेत्र के महमूदपुर खुर्द गांव में शुक्रवार रात में चोरों ने एक घर में घुसकर अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण व नगदी के साथ कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना के समय परिजन सोते रहे और उनको चोरी की भनक तक नहीं लगी। सुबह जानकारी होने पर गृहस्वामी ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद गांव पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के साथ संदिग्ध चोरों की तलाश शुरू की है। महमूदपुर खुर्द गांव के रहने वाले गुफरान खेती किसानी करते हैं। शुक्रवार रात में वह खाना खाने के बाद घर क बाहर कमरे में आकर लेट गए थे। जबकि उनकी पत्नी व बच्चे घर के अंदर दूसरे कमरे में लेटे थे। रात में चोरों ने घर मेंघुसकर एक अन्यकमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण, दस हजार रुपये नगद व कीमती सामान चोरी कर लिया। इसके बाद चोर वह...