लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- महेवागंज, संवाददाता। कोतवाली सदर की महेवागंज चौकी क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। लेकिन पुलिस की सुस्त रवैये से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बनता जा रहा है। इलाके के बनवारीपुर गांव में सोमवार की रात कुछ अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों की नगदी समेत करीब 15 लाख के कीमती जेवर चोरी कर ले गए। पीड़ित ने चोरी की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस ने फारेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली सदर के गांव बनवारीपुर निवासी अब्दुल सलाम सोमवार की रात अपने परिवार सहित टीन शेड में सो रहे थे। कुछ बच्चे घर के कमरे में सो रहे थे। एक पत्नी मायके गयी थी। तभी कुछ अज्ञात चोर घर के पीछे लगे पेड़ पर चढ़कर घर में दाखिल हो गए और दो कमरों का ताला तोड़ दिया। कमरे के अन्दर से ही बनाई गई गुप्त तिजोरी का ताला तोड़कर उसमे दाखिल हो...