सोनभद्र, अप्रैल 7 -- घोरावल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पुरना गांव में एक घर में घुसकर चोरों ने नगदी व लाखों रूपये के आभूषण चोरी कर लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुरना गांव निवासी राकेश कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर में आरोप लगाया कि पांच अप्रैल की रात में चोरों ने घर में घुसकर चोरी कर लिया। रात में जब सभी लोग खाना खाकर अपने घर के अंदर सो रहे थे, उसी समय मध्य रात घर में घुसकर चोरों ने चोरी कर लिया। चोरों ने अंदर रखी हुई आलमारी व बक्से को बाहर खेत में ले जाकर उसका ताला तोड़कर आलमारी व बक्से में रखा नगद 25 हजार रुपये व लाखों रूपये के सोने व चांदी के जेवरात कुछ कपड़े व एक मोबाइल चोरी कर ले गए हैं। सुबह घर का नजारा देखकर सभी लोग अवाक रह गए। रविवार को घटना की सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली निरी...