जमुई, मई 1 -- जमुई । निज संवाददाता टाउन थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया। थाना में दिये आवेदन में धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शहर के महाराजगंज में मौजूद महावीर सिंह कॉलोनी में उनके मामा का घर है, जो उसके द्वारा देखरेख किया जाता है। 28 अप्रैल को रात 10 बजे वे घर का देखरेख कर अपने घर सोने चले गए। जबकि 29 अप्रैल की सुबह 10 बजे पुन: घर को देखने गया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। जब वे घर के अंदर गए तो देखा कि उनके मामा के घर का नल, सावर आदि लगभग 15 से 16 पीस, टीबी 1 पीस, पंखा 1 पीस, इनभार्टर 1 पीस घर गायब है। उन्होंने कहा कि चोरों द्वारा यह सभी समान खोलकर ले भागे है, जिसकी किमत लगभग 40 से 50 हजार रूपया आता है। उन्होंने टाउन थाना प्रभारी से गुहार लगाया कि अज्ञात चोरों के विरूद्ध उचित कार्रवाई की जाए।

हिंद...