गाज़ियाबाद, फरवरी 24 -- ट्रांस हिंडन। थाना खोड़ा पुलिस ने घरों में घुसकर चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे पांच लाख रुपये का सामान बरामद हुआ है। दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं और खोड़ा क्षेत्र में एक दर्जन वारदात को अंजाम दिया है। खोड़ा के वंदना एंक्लेव में 17 फरवरी को एक घर में चोरी की वारदात हुई थी। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर आरोपियों की पहचान की थी। सोमवार को पुलिस ने अभय उर्फ सोनू निवासी छिजारसी और शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से साढ़े 10 हजार रुपये समेत गहने व कपड़े आदि करीब पांच लाख रुपये का माल बरामद हुआ। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपी एक ही कॉलोनी में रहते हैं और लंबे समय से दोस्त हैं। दोनों ने 17 फरवरी की रात को चोरी की थी, जिससे संबंधित लगभग सभी सामान पुलिस ने...