मोतिहारी, दिसम्बर 6 -- आदापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा गांव में आधी रात उस समय हड़कंप मच गया,जब एक युवक घर में घुसकर चोरी और मारपीट की वारदात को अंजाम देने लगा। घटना जितेन्द्र साह के घर की है, जहां आरोपी ने चोरी करने की कोशिश की और विरोध करने पर घरवालों के साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला करने का प्रयास किया। शोर-शराबा सुनकर परिजनों ने रंगेहाथ कथित चोर को दबोच लिया तथा तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आदापुर थाना की टीम तेजी से मौके पर पहुंची और आरोपी को वहीं से दबोच लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान बनहड़वा निवासी मंदीप कुमार यादव के रूप में हुई है। जो पहले भी कई आपराधिक घटनाओं, चोरी और पुलिस पर हमले के मामलों में वांछित बताया जाता है। पुलिस ने उसके कब्जे से नकदी, चाकू और अन्य बरामद सामान जब्त किया है। प्रारंभिक जांच में उसके खि...