दुमका, अक्टूबर 30 -- दुमका। घर में घुसकर चोरी करते पकड़ाए युवक मोनू लाल दास को नगर थाना की पुलिस ने जेल भेज दिया है। इस मामले में चार युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। चुराए गए सामानों की बरामदगी नहीं हो पाई है। नगर थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि पकड़ाए युवक बिहार के बांका जिला का निवासी है। वह हिजला रोड में ही घर बनाकर रह रहा था। उसने बांका जिला से ही तीन युवकों को घरों में चोरी करने के लिए बुलाया था। वह दुमका में रेकी किया करता था। रेकी करने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था। उन्होंने बताया कि तीनों युवक फरार हो गए है। उसकी तलाश की जा रही है। घर से जेवरात रखने के डब्बे व चांदी के पायल व मठिया की बरामदगी हुई है। उन्होंने बताया कि चोरी करने के लिए उक्त सभी युवक घर में घुसे थे। उसी वक्त गृहस्वामी पिंटू साव का पुत्र आ...