बाराबंकी, अगस्त 3 -- रामसनेहीघाट। शनिवार की रात चोरों ने थाना रामसनेहीघाट क्षेत्र के काशीपुर गांव में एक घर को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर में घुसकर 40 हजार रुपये नगद व करीब एक लाख रुपये मूल्य के जेवरात पार कर लिए। घटना के समय पूरा परिवार गर्मी के कारण छप्पर के नीचे सोया हुआ था। रामकरण व राजकरण के घर चोरों ने दरवाजे की बेलन खोलकर प्रवेश किया और इत्मीनान से बक्से खंगालते हुए नकदी व पायजेब, करधनी, नथुनी, मंगलसूत्र, बिछिया आदि जेवर समेट ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। कोतवाल अंकित त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...