बोकारो, मई 20 -- चिराचास पुलिस ने सोमवार को सोलागीडीह निवासी सुफल बाउरी के लिखित शिकायत पर प्राणघातक हमले का प्राथमिकी दर्ज किया है। मामले में मनोज बाउरी मनजीत बाउरी व 10-12 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। सूचक का कहना है कि उनका बेटा शक्ति कुमार घर के पारिवारिक सदस्यों के साथ आंगन में बैठा हुआ था। इस बीच आरोपी सहयोगियों के साथ लाठी डंडे व धारदार हथियार से लैस होकर घर में घुस आए। अचानक हमला कर दिया। जिससे उनका बेटा लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। जब वो बचाव में आए, तो उन्हें भी मारपीट कर जख्मी करते हुए जेब से दस हजार रुपया निकाल कर फरार हो गए। जख्मी बेटा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...