गाज़ियाबाद, जून 20 -- मोदीनगर। भोजपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में 15 जून की रात घर में घुसकर पड़ोसी ने चाकू के बल पर किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास किया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वह 15 जून की रात को परिवार के साथ शादी समारोह में गए थे। घर पर मां और 14 वर्षीय पुत्री थी। आरोप है कि उसी रात पड़ोसी युवक छत के रास्ते घर के अंदर आया और बेटी का मुंह दबाकर कमरे में ले गया। आरोपी ने चाकू के बल पर बेटी से दुष्कर्म की कोशिश की। किसी तरह बेटी आरोपी को धक्का देकर कमरे से बाहर आ गई और शोर मचा दिया। इस पर आरोपी भाग गया। पीड़ित पिता का कहना है कि सुबह घर पहुंचने पर किशोरी ने आपबीती सुनाई। इसके बाद उन्होंने तहरीर दी। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि पुलिस ने रिहान के खिलाफ रिपोर्...