आगरा, जनवरी 20 -- थाना क्षेत्र के तारापुर गांव में घर में घुसकर ग्रामीण पर धारदार से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली है। साथ ही घायल को अस्पताल पहुंचाया है। घायल रवेंद्र के परिजनों ने पुलिस को बताया कि गांव के एक व्यक्ति का पशु रवेंद्र के खेत में चला गया था, इसी को लेकर दूसरे पक्ष से कहासुनी हुई थी। इसी कहासुनी के चलते नामजद आरोपियों ने रवेंद्र के घर पहुंचकर गाली गलौज की। उससे मारपीट की व धारदार से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है और तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...