मेरठ, नवम्बर 7 -- जानीखुर्द। किठौली गांव निवासी अंकित पर दो लोगों ने घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए पिस्टल से गोली चलाकर जानलेवा हमला किया था। युवक ने किसी तरह आरोपियों के चंगुल से निकलकर अपनी जान बचाई थी। पीड़ित ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने गांव के ही प्रेमप्रकाश और प्रिंस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों आरोपियों से पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...