बिजनौर, जुलाई 16 -- गन्ने के खेतों में छिपने के साथ गुलदार अब गांवों में लोगों के घर में घुसकर हमला करने लगा है। गांव गड़ाना में गुलदार ने किसान के घर में घुसकर बछड़े पर हमला कर दिया। शोर सुनकर परिजनों के जागने पर गुलदार गन्ने के खेत में भाग गया। गड़ाना निवासी राकेश ने बताया कि रविवार रात घर में गुलदार घुस गया और बछड़े पर हमला कर दिया। शोर शराबा होने पर परिजन जाग गए। इस दौरान गुलदार दीवार पर चढ़कर बैठ गया और थोड़ी देर बाद खेतों में भाग गया। गांव के लोगों के मुताबिक मंगलवार को बछड़े की मौत हो गई है। गांव के लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। गांव के लोग डरे हुए हैं और पिंजरा लगवाने की मांग कर रहे हैं। पूर्व सीओ एमपी सिंह ने बताया कि गुलदार को लेकर गांव के लोग डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़वा...