शाहजहांपुर, अप्रैल 22 -- महिला ने गांव के कुछ दबंग लोगों पर घर में घुसकर गाली-गलौज करने, धमकी देने व पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाते हुए क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना पुवायां क्षेत्र के गांव भरतापुर निवासी ज्ञान देवी ने पुवायां की क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय को शिकायती पत्र देकर बताया कि, 26 मार्च को शाम लगभग पांच बजे वह अपनी भाभी नन्ही देवी, राधा देवी, रेनू व माता रामवती के साथ घर पर थीं,उसी समय गांव के अनिल कुमार, अर्जुन, करन, महेंद्र, सन्त कुमार एक राय होकर उसके घर में घुसकर गालियां देते हुए कहा अधिक शिकायत करने तथा भाइयों को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। उसके शोर मचाने पर गांव के अन्य लोग आ गये। जिस पर उक्त लोग घर से बाहर निकल कर निर्माणाधीन घर को न बनाने की धमकी दी। ...