बुलंदशहर, अप्रैल 27 -- नगर क्षेत्र के मोहल्ला आदर्शनगर में एक महिला ने घर का ताला तोड़कर अंदर घुसने के बाद पथराव कर गाड़ी तोड़ दी। पथराव और मारपीट की घटना में पीड़ित परिवार की महिला और उसका पोता घायल हो गए। आरोपी महिला पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में मोहल्ला आदर्शनगर निवासी प्रदीप गोयल ने तहरीर देकर बताया कि 27 अप्रैल की रात करीब ढाई बजे मोहल्ले की ही आरोपी पारूल शर्मा उसके घर के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर घुस आई। आरोपी महिला ने घर में घुसकर ईट-पत्थर बरसाकर उनकी गाड़ी को तोड़ दिया। पीड़ित की पत्नी और पोते को चोटिल कर दिया गया। परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने बताया कि यह पूरी घटना घर के सीसीटीवी कैमरे ...