बदायूं, जुलाई 8 -- मूसाझाग, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव रुखड़ा खौला निवासी राकेश ने आरोप लगाया है कि 12 जून की रात लगभग ढाई बजे गांव के ही चंद्रपाल, शेर सिंह, प्रीति पुत्री केवलराम और ईश्वरवती पत्नी चंद्रपाल उनके घर में जबरन घुस आए। राकेश ने बताया कि आरोपी उसकी गर्भवती पत्नी पिंकी को गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। चीखपुकार सुनकर बीच-बचाव करने आई उसकी भतीजी निशु को भी लाठी-डंडों और लात-घूंसों से पीटा गया। मारपीट में पिंकी के पेट में गंभीर चोट लग गई। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ। इसके बाद पीड़ित ने चारों आरोपियों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...