संभल, जून 18 -- थाना कुढफतेहगढ के गांव दारनी में रविवर की रात दो युवक एक घर में घुस गए और महिला के एक जोड़ी कुंडल व हार लेकर भाग आए। महिला ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। गांव दारनी निवासी पीड़िता कंचन देवी उर्फ नन्ही पत्नी सिन्टू ने बताया कि रविवार की रात वह घर में अकेली सो रही थी। पति शादी समारोह में बाहर गए हुआ था। आरोप है कि रविवार की रात करीब 11 बजे गांव के ही दो युवक दीवार कूद कर घर में घुस आए और सोने के एक जोड़ी कुंडल व गले का हार लेकर भाग गए। दूसरे दिन पति के घर पहुंचने पर महिला ने घटना से अवगत कराया और आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। वहीं मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों में फैसला हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...