कन्नौज, अप्रैल 22 -- कन्नौज। थाना तालग्राम क्षेत्र के गांव सिलुआपुर के रहने वाले महावीर ने सोमवार को एसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि गांव के ही रहने वाले सत्येंद्र पुत्र कल्याण सिंह यादव, आशा देवी पत्नी सत्येंद्र सिंह ने 15 मार्च को घर में घुसकर मारपीट कीं। जिसमें पत्नी सहित तीन लोग घायल हो गए। जिसकी शिकायत थाना तालग्राम में दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज करने के बाद लगातार आरोपी लोग सुलह करने के दबाव बना रहे हैं। साथ ही पत्नी सहित बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिसको लेकर महावीर ने पुलिस अधीक्षक को बताया घटना की जांच के लिए थाना अध्यक्ष तालग्राम को आदेश दिया गया है। यदि शिकायत सही पाई जाती है तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...