एटा, जून 9 -- घर में घुसकर महिला के साथ छेड़खानी की। चीख की आवाज सुनकर दो लोग बचाने पहुंचे। आरोप है कि आरोपी ने उनपर फायर कर दिया। इसमें वह बच गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मामले में पीडिता ने आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना जैथरा के एक गांव निवासी पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ माह पहले आरोपी पवनेश निवासी नगला धौकल सहित चार आरोपी घर में घुस आए और घर में घुसकर पीड़िता के साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर पिटाई कर घायल कर दिया। शोर मचाने आने पर दो लोग बचाने पहुंचे। आरोप है कि पवनेश ने जान से मारने की नियत से फायर किया। इसमें वह बच गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जैथरा पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की ज...