बुलंदशहर, अगस्त 19 -- क्षेत्र के गांव बगसरा में घर में बैठे किसान व उसके परिवार के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों तथा 30-40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली क्षेत्र के गांव बगसरा निवासी शैलेंद्र कुमार पुत्र रोदास सिंह ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि 10 अगस्त की रात्रि को वह अपने घर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बैठा हुआ था। तभी गांव के संतोष कुमार, दिनेश पुत्रगण खेमचंद, अंशु पुत्र अशोक तथा अज्ञात 30-40 लोग लाठी-डंडों के साथ घर में घुसकर मारपीट करने लगे। आरोपियों ने पीड़ित की बेटी, पत्नी तथा भाई की पत्नी के साथ मारपीट कर छेड़छाड़ की। आरोपियों ने जाते समय उसे जान से मरने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी ...