कन्नौज, नवम्बर 17 -- तालग्राम, संवाददाता। ग्राम मुड़िया निवासी एक महिला ने पड़ोसियों पर उसके किशोर बेटे को घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटने का आरोप लगाया है। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया रामकली पत्नी श्रीराम विलास ने थाना तालग्राम को दी तहरीर में बताया कि उनका पुत्र धर्मवीर घर पर बैठा था। तभी गांव के रामरतन पुत्र माताद्दीन, राजीव पुत्र रामरतन और सुमित पुत्र रामरतन उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर आरोपितों ने धर्मवीर को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। हमले में किशोर को गंभीर चोटें आईं। खासकर सिर में गहरी चोट लगने की बात कही गई है। आरोप है कि मारपीट के बाद सभी आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो ग...