नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक ने घर में घुसकर किशोरी से छेड़खानी की। जब किशोरी की मां ने इसका विरोध किया तो युवक ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है। साहिबाबाद क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता के अनुसार बुधवार को उनकी नाबालिक बेटी घर पर अकेली थी। इस दौरान पास में रहने वाला बिलाल घर में घुस गया और बेटी से छेड़खानी करने लगा। इस दौरान वह भी घर पहुंच गईं। उन्होंने बिलाल का विरोध किया और शोर मचाया तो उसने उन पर हमला करके घायल कर दिया और भाग निकला। उनके पति घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे और फिर पुलिस को तहरीर दी। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर मामले क...