मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव में ढाई वर्ष पहले रात में घर में घुसकर किशोरी से छेड़खानी और परिजनों से मारपीट के मामले में तीन लोगों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। दोषियों में राजू चौधरी, उसके पिता दिनेश चौधरी व भाई जीतन चौधरी शामिल हैं। विशेष पॉक्सो कोर्ट-एक के न्यायाधीश धीरेंद्र मिश्र ने बुधवार को तीनों को दोषी ठहराया। तीनों को 15 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी। किशोरी के पिता ने कराई थी एफआईआर : किशोरी के पिता ने 20 अगस्त 2023 को बोचहां थाने में एफआईआर कराई थी। कहा था कि 19 अगस्त 2023 की रात लगभग 12.30 बजे गांव का राजू चौधरी उसकी 15 वर्षीया पुत्री के कमरे में घुस गया। राजू चौधरी ने पुत्री का मुंह दबाया तो वह चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर जब वे लोग कमरे में पहुंचे तो राजू चौधरी भाग...