बस्ती, जुलाई 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। नगर पुलिस ने किशोरी के साथ छेड़खानी व धमकाने के मामले में कोर्ट के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता महिला ने तहरीर में बताया है कि उनकी 17 वर्षीय बेटी गत सात जून को घर पर अकेली थी। आरोप है कि तभी आरोपी दिलीप सोनी घर में घुस गया। उनकी बेटी के साथ अभ्द्रता करते हुए अश्लील हरकत करने लगा। बेटी ने विरोध किया तो उसके साथ रेप की कोशिश की। चीखने-चिल्लाने पर वह मौके से भाग गया। बेटी ने घटना की जानकारी दी और इसके बाद जैसे वह घटना के बारे में बताने के लिए बाहर निकली तो विपक्षियों ने अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दिलीप सोनी, जवाहिर सोनी व राहुल सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...