पीलीभीत, जुलाई 27 -- पूरनपुर। नगर के एक मोहल्ले के रहने वाले युवक ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि उसकी गैरमौजूदगी में एक युवक उसके घर में घुस आया। जब उसकी पत्नी चीखी चिल्लाई तो आरोपी युवक को पकड़ लिया गया। इस पर युवक ने उसकी पुत्री को उठा ले जाने की धमकी दी। लोगों के कहने पर समाज में बदनामी के डर से उसको छोड़ दिया गया। इसके बाद युवक अपने परिजनों के साथ दोबारा पहुंचा और गाली गलौज की। मामले की कोतवाली पहुंच कर पुलिस से शिकायत की थी। आरोपी पर कार्रवाई न होने से उसके हौसले बुलंद हैं। इसी के चलते आरोपी शनिवार को दोबारा से अपने भाई और दो अन्य लोगों के साथ हाथों में धारदार हथियार व डंडे लेकर पहुंचे और किशोरी को घर से ले जाने का प्रयास किया। शोर होने पर युवक भाइयों के साथ फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...