अमरोहा, फरवरी 26 -- मामूली कहासुनी पर घर में घुसकर परिवार पर हमला कर दिया गया। मां, बेटी और बेटे को लाठी-डंडों से पीटा गया। पीड़ित चीखते चिल्लाते रहे, लेकिन हमलावरों ने एक नहीं सुनी और अंजाम की परवाह किए बगैर बेदर्दी से लाठियां बरसाते रहे। हमले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हरकत में आई पुलिस ने मामले में चार आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की है। घटना अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव बागड़पुर कलां की है। यहां पर शमशुद्दीन अली का परिवार रहता है। वह गांव पैगंबरपुर में दुकान करते हैं। सोमवार सुबह वह अपनी दुकान पर चले गए थे। घर पर पत्नी नगमा, बेटी सारिक व बेटा फाजिल मलिक थे। गांव के ही अकबर अली के बच्चों से शमशुद्दीन के बच्चों का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। ग्रामीणों ने उस वक्त मामला शांत करा दिया था। आरोप है कि बाद में अकबर अपनी ...