कौशाम्बी, मई 12 -- मंझनपुर, संवाददाता सरायअकिल थाना क्षेत्र के बहुगरी गांव में रविवार की सुबह पड़ोसियों ने घर में घुसकर हमला बोल दिया। अधेड़ को बेरहमी से पीटा गया। बीचबचाव को परिजन आए तो उनको भी घायल कर दिया गया। सरायअकिल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सरायअकिल के बहुगरी निवासी राजू कुमार पुत्र स्व. रामभजन सरोज ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह शनिवार की शाम को खेतों की ओर जा रहा था। इसी दौरान सड़क में शराब पीकर पड़े गांव के ही विजय लाल पुत्र धर्मपाल सरोज ने उसको गाली-गलौज देना शुरू कर दिया। वह वापस चला आया। रविवार की सुबह विजय लाल ने अपने साथी हुबलाल, शिवबाबू, जुगून प्रसाद के साथ उसके घर पर धावा बोल दिया। लाठी डंडा लेकर आए लोगों ने घर में घुसते ही उसको पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर उसकी बेटी शिवानी, मां भैय्यनिया...