बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव दरियापुर में जानलेवा हमले की घटना में फरार चल रहे चार आरोपियों ने पीड़ित व्यक्ति के घर में घुसकर उस पर ईट, लात-घूंसे आदि से हमला कर दिया। हमले में पीड़ित व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। पीड़ित से 34 हजार रुपये की नगदी और मोबाइल आदि सामान भी लूट लिया गया। देहात पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव दरियापुर निवासी पीड़ित ने तहरीर देकर बताया कि उससे एवं उसके परिवारीजनों से गांव के ही कुछ लोग रंजिश मानते हैं। आरोप है कि 9 जून की शाम को गांव में ही आरोपी सलीम, हाशिम, अनस, कलुआ, नसरू आदि ने उसे एवं उसके भाईयों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था, जिसके संबंध में कोतवाली देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस द्वारा आरोपी सलीम एवं नसरू...