गाज़ियाबाद, दिसम्बर 22 -- मोदीनगर, संवाददाता। निवाड़ी थानाक्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर कक्षा नौ की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा के भाई की बेरहमी से पिटाई की। अलग-अलग समुदाय का मामला होने के कारण तनाव बना हुआ है। रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निवाड़ी थाने पर हंगामा भी किया। जानकारी के अनुसार गांव में महिला परिवार के साथ रहती है। उनकी 13 वर्षीय बेटी कक्षा नौ की छात्रा है। सोमवार सुबह महिला अपने पति के साथ खेत में चली गई और उनकी बेटी घर में अकेली थी। आरोप है कि इसी बीच पड़ोस में रहने वाला युवक घर के अंदर आ गया। आरोपी युवक गलत काम करने की कोशिश करने लगा। इसी बीच छात्रा ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर चाचा का लड़का मौके पर पहुंच गया। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोप...