बगहा, फरवरी 16 -- बेतिया/सिकटा, हिसं/एसं। बलथर के पतुकहिया गांव में कतिपय तत्वों ने लाखू साह के घर में घुसकर मारपीट करने के बाद घर में रखे दो लाख केआभूषण व एक लाख रुपये नकद छीन लिये हैं। इस मामले में लाखू साह की शिकायत पर आधा दर्जन लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है। बलथर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि लाखू साह की शिकायत पर उसके गांव के रहने वाले रामाकांत यादव, संतोष यादव, सोती यादव, दिनबंधू यादव, रंगीला यादव व भिखारी यादव के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है। घटना पांच फरवरी की है। पंचायती नहीं होने पर लाखू साह ने बयान दर्ज करा एफआईआर दर्ज करायी है। दोषी पाए गए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एफआईआर में लाखू साह ने बताया है कि वे अपनी मुंहबोली भतीजी की शादी के लिए तैयारी कर रहे थे। सात फरवरी को शादी होनी थी। इसी...